पिछले साल अपने फ्री ऑफर के साथ देश के टेलिकॉम मार्केट में बड़ी हलचल पैदा करने वाली रिलायंस जियो अब फ्री कॉल्स की सुविधा देने वाले अपने लो-कॉस्ट 4G वॉइस ओवर या VoLTE फीचर फोन के साथ मार्केट में से फिर हलचल मचाने वाली है। अपने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं।
मुकेश अंबानी की यह कंपनी इस क्वॉर्टर के दौरान 999 और 1,500 रुपये के बीच की कीमत के हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। ऐनालिस्ट्स का कहना है कि इससे स्मार्टफोन मार्केट को बड़ा झटका लग सकता है। साइबर मीडिया रिसर्च के प्रिंसिपल ऐनालिस्ट फैजल कावूसा ने कहा, ‘अगर VoLTE फीचर फोन मार्केट में आते हैं तो यूजर्स के पास स्मार्टफोन्स में अपग्रेड करने का कोई बड़ा कारण नहीं होगा। इसके बजाय वे फीचर फोन से VoLTE फीचर फोन पर अपग्रेड करेंगे। यह स्मार्टफोन मार्केट के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय होगा। 2017 में स्मार्टफोन मार्केट की ग्रोथ फ्लैट रह सकती है।’
जियो के VoLTE फीचर फोन्स में फ्रंट-फेसिंग और रियर कैमरा के साथ ही जियो चैट, लाइव टीवी और विडियो ऑन डिमांड जैसे ऐप्स हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि कंपनी अपनी डिजिटल वॉलिट सर्विस जियो मनी वॉलिट को भी इन फोन के जरिए आगे बढ़ा सकती है। ऐनालिस्ट्स का कहना है कि जियो के VoLTE फीचर फोन का मार्केट पर असर होने के बाद इस वर्ष देश के स्मार्टफोन मार्केट में ग्रोथ के अनुमानों में बदलाव करना पड़ सकता है।