जियो को करारा जवाब देने के लिए वोडाफोन ने दो नए प्लान पेश कर दिए हैं, जिनमें 244 रुपये और 346 रुपये के प्लान शामिल हैं। वोडाफोन के 244 रुपये वाले प्लान में 70 दिनों की वैधता के साथ 70 दिनों तक रोज 1 जीबी 3G/4G डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में 70 दिनों तक वोडाफोन टू वोडाफोन नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा भी मिलेगी।