2017 के पहले क्वॉर्टर में डीमॉनेटाइजेशन के असर के चलते इस मार्केट की सेल्स में साल-दर-साल आधार पर 40 पर्सेंट की कमी आने का अनुमान है। ऐनालिस्ट्स का मानना है कि इसके बाद मार्केट में रिकवरी होगी। इंटरनैशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) और काउंटरपॉइंट ने 2017 में डोमेस्टिक मार्केट में साल-दर-साल आधार पर ग्रोथ होने का अनुमान दिया है। IDC को उम्मीद है कि मार्केट की ग्रोथ 10 पर्सेंट से कुछ अधिक हो सकती है। हालांकि, काउंटरपॉइंट ने 2017 में मार्केट की ग्रोथ 23 पर्सेंट रहने की उम्मीद जताई है।
काउंटरपॉइंट के ऐनालिस्ट्स का कहना है कि स्मार्टफोन की कम पहुंच, 4G नेटवर्क का दायरा बढ़ने और प्राइस में कमी को लेकर कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा के चलते इस वर्ष मार्केट की ग्रोथ अच्छी रहेगी। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने जियो के नए फोन के लॉन्च से मार्केट पर बड़ा असर पड़ने की आशंका भी जताई है। ऐनालिस्ट्स ने कहा कि जियो के VoLTE फीचर फोन्स से फीचर फोन कैटिगरी के अंदर फोन बदलने वालों की संख्या बढ़ सकती है और फीचर फोन्स से स्मार्टफोन में अपग्रेड करने वालों का आंकड़ा घट सकता है।
सेक्टर के जानकारों का मानना है कि भारतीय कंपनियों अपने चाइनीज राइवल्स से कड़ी टक्कर मिलना जारी रहेगा। कुछ जानकारों का कहना है कि मार्केट लीडर सैमसंग के बाद सेल्स के लिहाज से चीन की कंपनियां आने वाले समय में आगे बढ़ सकती हैं।