वॉशिंगटन पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की मांग को लेकर शुरू की गई ऑनलाइन याचिका को अमेरिकी वाइट हाउस ने खारिज कर दिया है। नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा कि याचिका में भागीदारी की शर्तों को पूरा नहीं किया गया है। वाइट हाउस ने याचिका पर हस्ताक्षर स्वीकार करना बंद कर दिया है। वाइट हाउस को कुछ दिन पहले ही पांच लाख लोगों के हस्ताक्षरों वाली ऑनलाइन याचिका मिली थी, जिसमें सभी ने एक सुर में पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की मांग की थी। याचिका बंद होने तक इस पर करीब साढ़े छ लाख लोग साइन कर चुके थे।
क्या है नियम
व्हाइट हाउस की वेबसाइट डाली गई किसी पिटिशन पर एक एक लाख लोगों का समर्थन मिल गया तो राष्ट्रपति कार्यालय को उस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी होती है। ऐसे मामले में राष्ट्रपति कार्यालय दो महीने के अंदर अपनी प्रतिक्रिया देता है। व्हाइट हाउस द्वारा याचिका बंद किए जाने से पहले किए गए इन हस्ताक्षरों को विधिवत सत्यापन के बाद अंतिम संख्या में शामिल किया जाता है, ताकि ऐसा होने पर फर्जीवाड़ा किए जाने की आशंका कम हो जाती है।लेकिन पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने वाली याचिका के मामले में राष्ट्रपति कार्यालय ने बिना कोई प्रतिक्रिया दिए इसे खारिज कर दिया।