अब सरकारी पैसे के दुरुपयोग पर पार्टियों का रद्द होगा चुनाव चिन्ह  

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शनिवार(8 अक्टूबर) को निर्देश दिया कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को ऐसी गतिविधियों के लिए सार्वजनिक कोष और सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करने नहीं दिया जाएगा, जिससे उस पार्टी या पार्टी को आवंटित चुनाव चिह्न का प्रचार हो रहा होगा। आयोग ने यह कदम इन आरोपों के बीच उठाया है कि बसपा ने उत्तर प्रदेश की सत्ता में रहने के दौरान सार्वजनिक स्थलों में हाथियों (हाथी बसपा का चुनाव चिह्न है) की मूर्तियां बनवाई।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना और आतंकियों के बीेच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन शुरू

आयोग ने कहा कि आयोग ने निर्देश दिया है कि अब कोई भी राजनीतिक पार्टी किसी ऐसी गतिविधि में सार्वजनिक धन या सार्वजनिक स्थल या सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल नहीं करेगी जिससे उस पार्टी या पार्टी को आवंटित चुनाव चिह्न का प्रचार हो रहा हो।

इसे भी पढ़िए :  ट्रिपल तलाक पर फिर बोलें मोदी, पढ़िए अब क्या कहा

अपने आदेश में आयोग ने ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि निर्देशों के उल्लंघन को आयोग के वैध निर्देशों का उल्लंघन माना जाएगा।’’ दिल्ली हाई कोर्ट ने एक एनजीओ की अर्जी पर आदेश पारित किया था। आयोग ने इस मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियों की राय मांगी थी।

इसे भी पढ़िए :  मिशन 2019 की तैयारी में जुटे अमित शाह, 350 से ज्यादा सीटों का रखा लक्ष्य

आगे पढ़ें, EC ने किस आधार पर सुनाया फैसला

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse