श्रीनगर : पाक ने एक बार फिर सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। सोमवार को पाक की ओर से की गई फायरिंग में भारतीय सेना और BSF के दो जवान शहीद हो गए हैं। पाक सेना ने भारतीय जवानों के शव के साथ बर्बरता भी की और उनके अंग काट डाले हैं।
जानकारी के मुताबिक पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाक ने सीजफायर तोड़ते हुए फायरिंग करनी शुरू कर दी और फिर रॉकेट लॉन्चर से भी हमला किया। इस हमले में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में दोनों जवानों ने दम तोड़ दिया। शहीद होने वाला एक जवान बीएसएफ का, जबकि दूसरा आर्मी का है।.
Incident Krishna Ghati Sector . Statement attached. pic.twitter.com/yyNFqCEHDm
— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) May 1, 2017
इस बीच दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय मीटिंग चल रही है। जम्मू और कश्मीर के सुरक्षा हालात और छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले को लेकर हो रही इस अहम बैठक में गृह सचिव, CRPF के डीजी, आईबी चीफ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हिस्सा ले रहे हैं।
J&K: Two soldiers lost their lives in ceasefire violation by Pakistan in Krishna Ghati sector of Poonch. pic.twitter.com/irqv3V7zyr
— ANI (@ANI_news) May 1, 2017
बता दें कि पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने रविवार को ही नियंत्रण रेखा का दौरा किया था। यहां उन्होंने कहा कि उनका देश कश्मीरियों के ‘आत्म-निर्णय’ के अधिकार के लिए किये जा रहे ‘राजनीतिक संघर्ष’ को समर्थन देता रहेगा। बाजवा के दौरे के अगले ही दिन सीमा पर पाकिस्तानी सेना के सीजफायर तोड़ा है।