वाशिंगटन: विकिलीक्स की ओर से जारी नए दस्तावेज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिलिकॉन वैली यात्र को लेकर नई बातें सामने आई हैं। ओबामा सरकार वर्ष 2015 की मोदी की यात्रा को हर हाल में सफल बनाना चाहती थी। इसके लिए हिलेरी क्लिंटन के चुनाव अभियान के अध्यक्ष जॉन पॉडेस्टा से सलाह मांगी गई थी।मोदी के सिलिकॉन वैली आने से डेढ़ महीने पहले ही ओबामा सरकार ने इसे सफल बनाने की कोशिशें शुरू कर दी थी। विकिलीक्स की ओर से जारी दस्तावेजों के मुताबिक दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों की सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिसवाल ने जॉन पॉडेस्टा को 12 अगस्त को ई-मेल भेज कर सलाह मांगी थी। बिसवाल ने स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय में स्वच्छ ऊर्जा पर आयोजित सम्मेलन की मेजबानी पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से कराने के विकल्प पर भी चर्चा की थी। विकिलीक्स के मुताबिक उन्होंने पॉडेस्टा को बताया था कि इस यात्रा को लेकर भारत सरकार के व्यापक हित जुड़े हैं। खासकर नई दिल्ली का ध्यान डिजिटल इकोनॉमी और स्वच्छ ऊर्जा पर केंद्रित है।
अगले पेज पर पढ़िए- मेल की डिटेल