थाईलैंड ने कबड्डी विश्व कप में कीनिया को 53 – 21 से हराया

0
कबड्डी वर्ल्ड कप

दिल्ली: थाईलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आज यहां कबड्डी विश्व कप के ग्रुप मैच में कीनिया पर 53 – 21 से आसान जीत दर्ज की।
थाईलैंड के कप्तान खोमसान थोंगखाम ने अगुवाई करते हुए 14 अंक जुटाये और टीम को शानदार जीत दिलायी।

इसे भी पढ़िए :  कबड्डी विश्व कप: ईरान को हरा भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक

थाईलैंड ग्रुप बी में तीन मैचों में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान जबकि कीनिया इतने ही मैचों में छह अंक से चौथे स्थान पर है।

इसे भी पढ़िए :  IND vs AUS पुणे टेस्ट: दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्टेलिया को 298 रनों की बढ़त