दिल्ली: कश्मीर में स्थिति आज शांतिपूर्ण रही और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है, लेकिन अलगाववादियों द्वारा प्रायोजित हड़ताल के चलते सामान्य जनजीवन 97वें दिन प्रभावित रहा।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जहां श्रीनगर शहर के आंतरिक इलाकों में कफ्र्यू लागू रहा, वहीं कश्मीर में अन्य जगहों पर लोगों की आवाजाही पर किसी तरह की रोक नहीं रही।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पांच पुलिस थाना इलाकों में कफ्र्यू लगा रहा। हालांकि, पूरी घाटी में धारा 144 लागू रही।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ पूरे कश्मीर में स्थिति शांतिपूर्ण रही और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई रिपोर्ट नहीं है।’’ कानून व्यवस्था बनाए रखने और लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल तैनात रहे। यहां लाल चौक सहित शहर के सिविल लाइन्स इलाके में निजी वाहन और आटो रिक्शा का आवागमन अधिक रहा।
हालांकि, घाटी में अन्य जगहों पर अलगाववादियों के हड़ताल के आह्वान के चलते सामान्य जनजीवन लगातार 97वें दिन अस्तव्यस्त रहा। दुकानें, कारोबारी प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे और सार्वजनिक परिवहन ठप रहा।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ सामान्य गतिविधियों में बाधा खड़ी करने में शामिल अराजक तत्वों और लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा शुरू किया गया अभियान जारी रहा और पिछले 24 घंटों के दौरान और 52 और लोगों को हिरासत में लिया गया।’’