जम्मू-कश्मीर: बटमालू फायरिंग मामले में BSF जवान पर हत्या का केस दर्ज, हालात तनावपूर्ण

0
बटमालू

पुलिस ने श्रीनगर के बटमालू क्षेत्र में बीएसएफ जवानों की तरफ से गोलीबारी में युवक की मौत मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेदार बीएसएफ जवान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है।

इसे भी पढ़िए :  कहीं न कहीं दैवीय कृपा तो है, वरना यह संभव नहीं होता : निर्मला सीतारमण

क्या था मामला

आपको बता दें कि बटमालू में शनिवार को बीएसएफ के जवानों ने पत्थरबाजों के एक समूह पर कथित तौर पर गोली चलाई थी। इस गोलीबारी में बारामूला जिले के चंदूसा निवासी 23 वर्षीय सज्जाद हुसैन शेख की मौत हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  केंद्र सरकार का ऐलान' एक जून से होंगे हवाई यात्रियों के लिए नए नियम लागू

अलगावादियों ने रविवार को बंद बुलाया था और तनाव को देखते हुए अलगाववादी नेता सईद अली शाह गिलानी, मीर वाइज उमर फारुख, यासिन मलिक को घर में नजरबंद किया गया है। रविवार को बटामालू में कर्फ्यू जारी रहा। आज भी कर्फ्यू जारी रहने की संभावना।

इसे भी पढ़िए :  सरकार कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने को उत्सुक, लेकिन शांतिभंग करनेवालों को बख्शा नहीं जाएगा: निर्मल सिंह

वहीं पुलवामा में शनिवार को कॉलेज छात्रों और सुरक्षाबलों में झड़प के बाद दो दिनों तक बारामुला का डिग्री कॉलेज बंद कर दिया गया है। हालात तनावपूर्ण हैं। कश्मीर यूनिवर्सटी के छात्रों ने आज इसके विरोध में प्रदर्शन का एलान किया है।