बिहार के दो युवराज शादी के लिए तैयार हैं। एक हैं बिहार के स्वास्थ्य और वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव तो दूसरे हैं उनके छोटे भाई और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनके दोनों बेटे अब शादी के लिए तैयार हैं। दोनों शादी के लायक हो गए हैं। इसलिए लड़की तलाशने का काम हम लोगों ने शुरू कर दिया है। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दोनों पति-पत्नी अपने बेटों के लिए अच्छी बहु की तलाश में जुटे हुए हैं।
बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव का आज जन्मदिन भी है। तेजप्रताप 28 साल के हो गए हैं। उन्हें बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। खुद लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने अपने बेटे तेजप्रताप को जन्मदिवस की बधाईयां दी। लालू यादव ने इस अवसर पर कहा कि हम लोगों की जिम्मेदारी शादी करा देना है, हमारा सोशल उत्तरदायी है, इसके लिए हमलोग प्रयास कर रहे हैं, आप लोग भी हर घर में जाते हैं और कोई अच्छी बच्ची हो तो बताए, कोई क्राइटेरिया नहीं है, न कोई तिलक लेना है न धन लेना है, सिर्फ परिवार अच्छा होना चाहिए, अच्छी बच्ची हो परिवार संस्कार वाला होना चाहिए, घर में बेटी का सामान हमलोग रखेंगे।
चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना दहेज के शादी की अपील क्या की राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने उस पर अमल भी शुरू कर दिया। लालू प्रसाद ने कहा कि वह दोनों मंत्री पुत्रों तेजस्वी प्रसाद यादव और तेजप्रताप यादव की शादी बिना दहेज के करेंगे। लालू ने कहा कि बिना दहेज की शादी करने के साथ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में भी उन्हें शादी करने से परहेज नहीं है। ऐसे परिवार को वह खुद मदद करेंगे। लेकिन उनकी बहू ऐसी होनी चाहिए कि वह पूरे परिवार के साथ रिश्तेदारों को भी लेकर चले।
सोमवार को तेज प्रताप यादव अपना जन्मदिन मना रहे हैं और उनकी शादी की चर्चा काफी दिनों से चल रही है। हाल के दिनों में योग गुरू बाबा रामदेव ने भी लालू से मुलाकात थी। इसके बाद मीडिया में उनके परिवार से लालू के परिवार में वैवाहिक रिश्ता जोड़ने की खबर आई थी।
गौरतलब है कि राबडी और लालू प्रसाद यादव की 7 बेटियां है और सभी की शादी हो चुकी है। अब शादी के लिए दोनों बेटे बचे हैं। इनकी भी जल्दी शादी करके उनकी गृहस्थी बसाने के लिए वो बेहद उत्साहित हैं।