Use your ← → (arrow) keys to browse
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ब्रिक्स सम्मेलन के लिए आज गोवा पहुंचेंगे। ब्रिक्स सम्मेलन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और पुतिन एक वार्ता करेंगे। दोनों के बीच इस मुलाक़ात को भविष्य में बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। इस मुलाक़ात के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम फैसलों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद की जा रही है। यहां होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन के इतर इंडिया-रशिया एनुअल समिट भी होगी। पहले भारत रूस के नेताओं के बीच छोटे फॉर्मेट में बातचीत की संभावना है और बाद में प्रतिनिधि स्तर की वार्ता होगी। उम्मीद है कि दोनों देश कुल 18 समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।
- भारतीय सेना को और ताकतवर बनाने के लिए भारत रूस से अत्याधुनिक एस-400 वायु रक्षा प्रणाली ‘ट्रायम्फ’ खरीदने जा रहा है। अरबों रूपये के इस सौदे पर शनिवार को गोवा में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की रजामंदी के बाद मौहर लग जाएगी। इसमें अपनी तरफ आ रहे दुश्मन के विमानों, मिसाइलों और यहां तक कि ड्रोनों को 400 किलोमीटर तक के दायरे में मार गिराने की क्षमता है। अगर भारत समझौते पर हस्ताक्षर करता है तो यह चीन के बाद इस मिसाइल सिस्टम का दूसरा बड़ा ग्राहक होगा। एस-400 पहले केवल रूसी रक्षा बलों के लिए ही उपलब्ध था।
अगली स्लाइड में पढ़ें और क्या क्या समझौते हो सकते हैं
Use your ← → (arrow) keys to browse