जावेद मियांदाद और अफरीदी में हुआ सुलह

0
मियांदाद और अफरीदी

पाकिस्तान के दो पूर्व कप्तानों जावेद मियांदाद और अफरीदी ने शनिवार को अपने आपसी विवाद को खत्म कर दिया। इन दोनों के बीच विवाद तब शुरू हुआ था, जब मियांदाद ने अफरीदी पर मैच फिक्स करने का आरोप लगाया था।

मियांदाद ने इस विवाद को खत्म करतो हुए कहा, ‘क्षणिक आवेग में मुंह से बात निकल जाती है। मैंने भी इसी तरह के पल में कुछ अनुचित बातें कहीं। मैं उन्हें वापस लेता हूं।’ अफरीदी ने भी मियांदाद से माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा उन्हें अपना बड़ा भाई माना है। उन्होंने कहा, ‘जावेद भाई ने जो कुछ भी कहा, उससे मुझे और मेरे परिवार को तकलीफ हुई, लेकिन मैं अब समझ सकता हूं कि मैने भी उनके बारे में जो कहा, उससे उन्हें दुख हुआ होगा। मैं उनसे माफी मांगता हूं ।’ दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर विवाद खत्म करने के संकेत भी दिए। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के इन दोनों पूर्व कप्तानों के इस विवाद में अंडरवर्ल्ड डॉन और जावेद मियांदाद के समधी दाऊद इब्राहिम भी कूद पड़े थे। दाऊद ने अफरीदी को मियांदाद के खिलाफ बोलने पर उन्हें फोन कर धमकी दी थी। एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, दाऊद ने अफरीदी को मियांदाद के खिलाफ चुप रहने को कहा था।

इसे भी पढ़िए :  सार्क सम्मेलन में हिस्सा न लेने पर रतन टाटा बोले- भारत के फैसले पर गर्व है