महागठबंधन में मनमुटाव जारी, कभी भी हो सकता है बिहार में मध्यावधि चुनाव !

0
महागठबंधन

दिल्ली: नीतीश सरकार फिर से मुसीबत में है। राजद और जदयू में जारी मनमुटाव से महागठबंध की सरकार कभी भी गिर सकती और प्रदेश को मध्यावधि चुनाव का सामना कर सकता है। यह दावा हम नहीं बल्कि बिहार भाजपा कर रही है।जदयू और राजद के बीच ‘‘मनमुटाव’’ का दावा करते हुए भाजपा ने आज कहा कि महागठबंधन का ‘‘आंतरिक मतभेद’’ बिहार में मध्यावधि चुनाव का कारण बन सकता है।
महागठबंधन के दो प्रमुख दलों जदयू और राजद के बीच मोहम्मद शहाबुद्दीन की जमानत रद्द होने और राजद विधायक राज बल्लभ यादव के निलंबन सहित विभिन्न मुद्दों पर मनमुटाव की स्थिति है।

इसे भी पढ़िए :  हैवानियत की हद: नशे में कर दिया अपनी 70 साल की मां का रेप

बिहार भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिस प्रकार राज्य सरकार में तीनों गठबंधन सहयोगी (जदयू, राजद और कांग्रेस) आंतरिक मतभेद से जूझ रहे हैं, यह उनके बीच बढ़ते तनाव का संकेत है। ऐसे में विधानसभा चुनाव सदन का कार्यकाल समाप्त होने से पहले कभी भी हो सकता है।’’ पार्टी को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त होने के बाद पांडेय संवाददाताओं से बात कर रहे थे। बैठक बिहार विधानपरिषद् में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास 1, पोलो रोड पर चल रही थी।

इसे भी पढ़िए :  आरजेडी विधायक ने पत्रकार को दी भद्दी भद्दी गालियां, जान से मारने की धमकी भी दी, सुनिए पूरा ऑडियो