सेल्फी से घबराईं उमा भारती, कहा ‘आतंकवाद से नहीं सेल्फी से लगता है डर’

0
उमा भारती
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा है कि अब आतंकवादियों से नहीं, सेल्फी से ज्यादा डर लगता है। वजह है कि लोग सेल्फी लेकर जिस तरह से सोशल मीडिया पर शेयर कर विवाद खड़े करते हैं, उससे नेताआें की फजीहत होती है। पता नहीं, कौन कब सेल्फी ले ले आैर उसके बाद कौन सी बदनामी मिले।
दरअसल रविवार को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती लोधी राजपूत क्षत्रिय समाज के दशहरा मिलन समारोह में बोल रही थीं। आयोजन गोला का मंदिर स्थित इंद्रप्रस्थ गार्डन में था।
आरक्षण चाहिए तो मुझे बताओ

इसे भी पढ़िए :  आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका ने पाकिस्तान को फिर लिया आड़े हाथ

उमा ने लोधी समाज के लोगों से कहा,आरक्षण के मुद्दे को लेकर आपको आंदोलन की जरूरत नहीं है। कहीं, कोई परेशानी है, तो मुझे बताएं। मैं आगे बात करूंगी।

इसे भी पढ़िए :  CIA का दावा, 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने की थी हाइड्रोजन बम टेस्ट करने की तैयारी
स्याही फेंकने वाले का बना दो मलीदा
उन्होंने नेताआें को सार्वजनिक तौर पर अपमानित करने, स्याही फेंकने जैसी घटनाआें की निंदा करते हुए कहा मैंने तो गार्ड को कह रखा है कि यदि कोई इस तरह की हरकत करने की कोशिश करे तो उसका मलीदा बना दो।
नमामि गंगे मेरा महत्वपूर्ण अभियान
साथ ही उमा ने समाज की महिलाआें से नेतृत्व के लिए आगे आने का आह्वान भी किया। केंद्रीय मंत्री उमा भारती  ने कहा कि नमामि गंगे मेरा महत्वपूर्ण अभियान। उन्होंने कहा कि हमने मोदी सरकार के इस अभियान को 7 जुलाई 2016 को ही शुभारंभ कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  ABVP का ‘सेव डीयू’ मार्च शुरू, रैली के पूरे रूट पर पुलिस की भारी तैनाती