उरी आतंकी हमले के बाद से लगातार पाक कलाकारों को टारगेट किया जा रहा है। कई राजनैतिक दल पाकिस्तान के कलाकारों पर पाबंदी की मांग कर मुहिम शुरू कर रहे है। इस बहस को लेकर कई भारतीय कलाकारों ने पाकिस्तानी कलाकारो का समर्थन किया, वहीं कई ने इसका विरोध भी किया। जिसके चलते बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया के सामने अपने विचार रखे हैं। प्रियंका ने पाक कलाकारों सपॉर्ट करते हुए कहा, ‘किसी ने कहा है कि एक कलाकार का धर्म उसकी कला है और आप दो देशों के बीच चल रहे तनाव के लिए कलाकारों को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते’
न्यूयॉर्क में NDTV से खास बातचीत में प्रियंका ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन तो मुद्दा ही नहीं है। असल मुद्दा तो सीमा पर तैनात जवानों, उनके परिवार और देश की सुरक्षा है। प्रियंका खुद एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं, उन्होंने कहा कि देश के हित में लिये गए सरकार के हर फैसले का समर्थन करती हैं। लेकिन उन्होंने सवाल भी उठाया कि हर बार सिर्फ कलाकारों को निशाना क्यों बनाया जाता है?
प्रियंका ने कहा, ‘यह काफी पेचीदा है क्योंकि देश में होने वाली किसी भी राजनीतिक समस्या के लिए हर बार कलाकारों और अभिनेताओं को ज़िम्मेदार ठहराया जाता है। पर सिर्फ हमें क्यों, बिज़नेसमैन, डॉक्टर, राजनेताओं को क्यों नहीं?’
प्रियंका ने आगे कहा, ‘मैं एक देशभक्त हूं, इसलिए देश को सुरक्षित रखने के लिए सरकार का जो भी फैसला होगा मैं उसके साथ रहूंगी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि कभी भी किसी भी कलाकार ने कुछ ऐसा किया है जिससे किसी को कोई नुकसान पहुंचा हो। जब भी ऐसा कुछ होता है तो कलाकार ही सूली पर चढ़ाए जाते हैं और मेरे हिसाब से यह सही नहीं है।’
पिगी चोप्स ने कहा, ‘उरी में जो भी हुआ उससे मैं दुखी हूं और हमें अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए खड़ा होना होगा। सीमा पर तैनात जवानों और उनके परिवारों की चिंता यह नहीं है कि भारत में कौन आ रहा है, कौन किस फिल्म में काम कर रहा है और जा रहा है। उनकी चिंता है कि कैसे देश को, बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके। लेकिन हम मुद्दे से भटक रहे हैं।’