दिल्ली: आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर 18 और 19 अक्तूबर को फ्रांस की संसद के सदस्यों को संबोधित करेंगे ।
आर्ट ऑफ लिविंग ने एक बयान में कहा , ‘‘गुरूदेव भारत-फ्रांस संसदीय समूह के अध्यक्ष पॉल गियाकोबी , इंडिया-फ्रांस ग्रूप ऑफ सिनेटर के अध्यक्ष फ्रैंकोइ मार्क के अनुरोध पर फ्रांस की नेशनल एसेंबली और सिनेट के सदस्यों को क्रमश: 18 और 19 अक्तूबर को संबोधित करेंगे। ’’ इसमें कहा गया है कि संबोधन संघर्ष समाधान और अंतर-संस्कृति वार्ता पर केंद्रित होगा ।
उल्लेख करते हुए कि पहली बार है जब कोई भारतीय शख्सियत फ्रांस की संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे , आर्ट ऑफ लिविंग ने कहा कि वह सत्र के बाद फ्रांस के सांसदों के सवालों का जवाब देंगे।