ISIS के चंगुल में फंसे केरल के पादरी ने पीएम मोदी से लगाई रिहाई की गुहार, देखें वीडियो

0
ISIS

ISIS ने मार्च में यमन में केरल के फादर टॉम उझुन्नैल को  अगवा कर लिया था। जिन्होने अपनी रिहाई के लिए पोप फ्रांसिस और भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उन्होने अपनी रिहाई के लिये गुहार लगते हुए एक वीडियो जारी किया है।

 

वीडियो में कैथोलिक पादरी ने भारत सरकार और पोप फ्रांसिस से रिहाई को लेकर बेहद भावुक अपील की है। क्रिसमस से एक दिन बाद जारी किए गए इस वीडियो संदेश में बेहद घबराए हुए नजर आ रहे फादर ने कहा है कि आतंकवादियों से उनकी जान बचाई जाए। वे भारतीय हैं इसलिए ईसाई संसार उनको नजरअंदाज कर रहा है। यदि वह यूरोपीय होते तो उनके मामले को गंभीरता से लिया जाता। उन्होंने कहा है, “अगर मैं यूरोपीय पादरी होता तो मेरे मामले को ज्यादा गंभीरता से लिया जाता, मैं भारत से हूं, शायद इसीलिए मेरी कोई अहमियत नहीं है।”

इसे भी पढ़िए :  कुलभूषण जाधव मामला: ICJ में पाकिस्तान अब नहीं करना चाहता कोई चूक, पढ़िए केस लड़ने के लिए किसे किया है नियुक्त

इस वीडियो में पादरी ने ये भी कहा कि पोप फ्रांसिस एक पिता की तरह मेरे जीवन की रक्षा कीजिए। मैं हताश हूं और मेरा स्वास्थ्य गिर रहा है। फादर टॉम को यमन के एडन शहर से वहभग नौ महिमे पहले इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने अगवा कर लिया था। वीडियो की वास्तविकता की जांच की जा रही हैं। भारत सरकार ने कहा है कि फादर की रिहाई को लेकर वह यमन प्रशासन के साथ और सऊदी अरब की सरकार के साथ संपर्क में हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में उठने लगी जाधव के सपोर्ट में आवाज, पूर्व डिप्लोमैट ने सज़ा को बताया गलत