पाकिस्तान। सीमा से सटे पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान में एक ऐसी घटना घटी जिसे जानकर आप हैरत में रह जाएंगे..जी हां पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जूते बनाने वाले एक दुकानदार ने जूतों पर ‘ऊं’ शब्द लिख डाला…ऐसे में भीड़ का भड़कना तो लाज़मी था ही… बस विवाद जोर पकड़ गया… सैकड़ों हिंदू इस पवित्र शब्द का अपमान सह नहीं पाए और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी..पुलिस ने ईशनिंदा कानून के तहत दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया.. और साथ ही ऊं शब्द वाले जूतों को भी कब्जे में ले लिया… तब कही जाकर बमुश्किल ये मामला शांत हुआ..सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पुलिस का कहना है कि दुकानदार ने अनजाने में ये गलती की है..और फिलहाल वो जांच में पुलिस का सहयोग कर रहा है।