‘विदेशी बहू’ के पक्ष पर उतरीं सुषमा स्वराज, कैसे बनी बात?

0

रूस की ओल्गा एफिमेंकोव की शादी साल 2011 में न्यू आगरा इंद्रपुरी निवासी विक्रांत चंदेल से हुई थी। उसके मुताबिक, शादी के बाद वह आगरा आई और बाद में गोवा चली गई। एक महीने से वह गोवा से ससुराल लौटी है, लेकि‍न सास ने उसे घर में रहने नहीं दे दिया। उसे पति के साथ घर से बाहर कर दिया गया है। उसका आरोप है कि ससुरालवाले दहेज के नाम पर उससे 10 लाख रुपये मांग रहे हैं। जब उसके पति विक्रांत ने इस बारे में बात करनी चाही, तो ससुरालवालों ने उसकी भी नहीं सुनी। ऐसे में न्याय के लिए वह पति और बेटे के साथ धरने पर बैठ गई थी।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: सानिया मिर्जा पर भड़के कुमार विश्‍वास, कहा- शोहरत हिंदुस्‍तान से ली और शौहर पाकिस्‍तान से

आज तक की खबर के मुताबिक अपनी ही सास के खिलाफ धरने पर बैठी विदेशी बहू को आखिरकार इंसाफ तब मिला। जब मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संज्ञान लिया।

इसे भी पढ़िए :  जाधव पर पाकिस्तान ने चला नया पैंतरा, लेकिन पाक के शिकंजे से जाधव को बचाएगा ये वकील!

सुषमा ने ट्वीट कर यूपी के सीएम अखिलेश यादव से मदद करने को कहा। इसके बाद रविवार की रात पुलिस विदेशी बहू के पास पहुंची। बहू ने पुलिस को सास और अन्य के विरोध में तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक, काउंसलिंग के बाद सास और बहू के बीच सुलह हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  प्रत्यूषा की मौत के बाद भी नहीं सुधरा बॉयफ्रेंड राहुल, एक्ट्रेस से छेड़छाड़ मामले में FIR दर्ज