पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीज़फायर, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में फायरिंग, सेना दे रही है जवाब

0
पाकिस्तान

सर्जिकल स्ट्राइक में मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के बालाकोट व बीजी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर गोलियां बरसाई। पाक सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों को निशाना बनाया और रिहायशी इलाकों में जमकर गोलाबारी की। पाक की इस नापाक हरकत के बाद भारतीय सेना ने भी उसे मुंहतोड़ जवाब दिया।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका से मदद न मिलने पर नाराज हुआ पाकिस्तान, ऐसे जताई अपनी नाराजगी

खबर है कि पाकिस्तानी सेना की तरफ से गोलाबारी लगातार जारी है। पाकिस्‍तान अब तक सीमा पर छोटे हथियारों से अब तक 25 से ज्‍यादा राउंड फायर कर चुका है वहीं कई मार्टार भी दागे हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार में 'अटल युग' का अंत! राष्ट्रधर्म की मान्यता रद्द

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने सबसे पहले बालाकोट सेक्टर के तरकुंडी क्षेत्र में गोलाबारी शुरू की। इसके बाद बीजी सेक्टर में भी सैन्य चौकियों को निशाना बनाया। भारतीय क्षेत्र में 82 एमएम मोर्टार का भी प्रयोग किया गया। पिछले तीन दिनों से पाकिस्तानी सेना लगातार भारतीय क्षेत्र में गोलाबारी कर रही है। सीमा पार से की जा रही गोलीबारी से सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोग दहशत में हैं।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी ने अपनी ही पार्टी के नेता को बताया गलत, पढ़िए क्या कहा