ये वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे सनी लियोनी के कायल

0

ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सनी लियोनी, तापसी पन्नू और फिल्मकार दिव्या खोसला एक कैंपेन वीडियो शूट किया है। इस वीडियो को डिजिटल मीडिया चैनल ‘और दिखाओ’ ने “#DetectToDefeat” का हैशटेग देकर लोगों के बीच संदेश दिया है। जिसका मतलब है ब्रेस्ट कैंसर को हराने के लिए उसका पता लगाओ।

तापसी ने अपने बयान में कहा, ‘महिलाओं को अपने शरीर के बारे में जागरूक होने की जरूरत है और लक्षणों के बारे में जानकारी होना इलाज से बेहतर है। आप सबको दो मिनट के आत्म निरीक्षण की जरूरत है। जब टीम ने मुझे इस संकल्पना के साथ प्रस्ताव दिया, तो मैं तुरंत तैयार हो गई, क्योंकि मैं स्तन कैंसर के बारे में सारी महिलाओं और पुरुषों को जागरूक करना चाहती हूं कि अगर इसका पता शुरुआत में चल जाए तो इसका इलाज संभव है।’

इसे भी पढ़िए :  सनी लियोन का ये बिकनी फोटो शूट आपके होश उड़ा देंगे

A small initiative for a BIG cause.
Don’t stare, please share 💓#DetectToDefeat #BreastCancerAwareness #PinkRibbon #FightLikeAGirl pic.twitter.com/aMoMrxhHhC

— taapsee pannu (@taapsee) October 18, 2016

इसे भी पढ़िए :  अब UN मुख्यालय में प्रदर्शित होगी बिग बी की 'पिंक', स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए टीम को किया इनवाइट

इस कैंपेन वीडियो में सनी लियोन ने महिलाओं से अनुरोध किया है जितना पुरुष आपकी ब्रेस्ट पर ध्यान देते हैं, उतना अगर आप अपनी ब्रेस्ट पर अगर ध्यान दे तो ब्रेस्ट कैंसर के केस में कमी आ जाएगी। सनी ने यह वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है।

इसे भी पढ़िए :  बैक्टीरिया खाइये, डॉक्टर से दूर रहिए