कैबिनेट मीटिंग में अब नहीं बजेगी फोन की घंटी

0
कैबिनेट मीटिंग

साइबर सुरक्षा जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए पीएम मोदी ने कैबिनेट मीटिंग में मोबाइल इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया है। इंटेलीजेंस जानकारी के अनुसार सरकार को आशंका है कि सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तानी और चीनी खुफिया एजेंसियां फोन हैक कर सकती हैं। कैबिनेट के फैसले और संवदेनशील सूचनाएं के बारे में कोई पुख्ता जानकारी लीक ना हो, जिसके लिए ये एहम कदम उठाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  आर्मी और नेवी में भी होगी महिला बटालियन! : रक्षा मंत्री

आपको बता दे, इससे पहले संवेदनशील विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों से कहा गया था कि वे अपने मोबाइल फोन को आधिकारिक कंप्‍यूटर या लैपटॉप से चार्जिंग के लिए भी कनेक्‍ट ना करें। साउथ ब्‍लॉक में पीएमओ, रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को नो स्‍मार्टफोन जोन बना दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को कैबिनेट की मंजूरी, 98 लाख कर्मचारियों के वेतन में 23 फीसदी तक होगा इजाफा

केंद्रीय सचिवालय ने इस बारे में जानकारी देने के लिए एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें निजी सचिवों से कहा गया है कि वे इस फैसले के बारे में अपने-अपने मंत्रियों को जानकारी दें कि कैबिनेट और कैबिनेट कमिटियों की बैठक में अब से स्‍मार्टफोन या मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

इसे भी पढ़िए :  घबराने की ज़रूरत नहीं! अब ATM से निकाल पाएंगे 2000 रूपए के नोट