पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। बौखलाया पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान अब ‘साइबर वॉर’ के जरिए भी भारत को जवाब देने की कोशिश कर रहा है। रक्षा सूत्रों ने शक जताया है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी और चीनी खुफिया एजेंसियां इसकी साजिश रच रहे हैं। इस ‘साइबर वॉर’ के तहत कई फर्जी ई-मेल भेज कर सुरक्षा बलों से जुड़े लोगों को टारगेट किया जा रहा है।
नलभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स ने भारतीय सुरक्षा बलों से जुड़े लोगों के पास ऐसे ई-मेल भेजने शुरू किए हैं, जिनके सब्जेक्ट में लिखा होता है – सर्जिकल स्ट्राइक की असल कहानी। इन ई-मेल को खोलते ही हाइपर लिंक या डॉक्युमेंट मिलता है, जिसके क्लिक करते ही कोई भी सुरक्षाकर्मी हैकरों की साजिश का शिकार हो सकता है।
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, ऐसा मुमकिन है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और चीन में भारत की सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियों का जायजा लेने की बेचैनी बढ़ी हो। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ऐसे ई-मेल की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गई है।