घाटी में फिर से हिंसा का माहौल, 1 की मौत, 72 गिरफ्तार

0
घाटी

घाटी में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद कुछ लोगों ने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके बाद सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाही में एक युवक की मौत हो गयी हैं हालांकि पुलिस ने युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाये गए हैं। सुरक्षा बलों पर पथराव के बाद आंसू गैस के गोले दागे गए।

इसे भी पढ़िए :  अमर सिंह ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बेटा करेगा राज, बेचारा बाप जंगल को जाएगा…

श्रीनगर के नौहाट्टा, खानयार, रैनावारी, बटमालू, सफाकदल तथा महाराजगंज पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू रहा। अन्य इलाकों में पाबंदियां रहीं। इस बीच,  शुक्रवार को 72 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। जुमे की नमाज के बाद पुलवामा में सुरक्षा बलों पर पथराव हुआ। आंसू गैस के गोले दागकर उपद्रवियों को खदेड़ना पड़ा। हिंसक झड़पों में दर्जन भर लोग घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  राम रहीम के खिलाफ पत्रकार छत्रपति और पूर्व डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या मामले की सुनवाई आज, सुरक्षा व्य्वस्था कड़ी