पाक ने बीएसएफ के दावे को नकारा, कहा- फायरिंग हुई लेकिन नहीं मरा हमारा एक भी सैनिक

0
बीएसएफ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय सुरक्षा एजेंसी बीएसएफ द्वारा शुक्रवार को नियंत्रण रेखा पर हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग का जवाब देते हुए उसके सात रेंजर्स और एक आतंकी को ढेर कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान सेना ने इस बात को नकारते हुए कहा की न ही हमारा कोई रेंजर मरा है और न ही कोई नुकसान हुआ है।

पाकिस्तानी सेना के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा है कि भारतीय दावा झूठा है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को कश्मीर में तीन अलग-अलग जगह पर फायरिंग की। भारतीय सीमा पर तैनात बीएसएफ ने इसका कड़ा जवाब दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बीएसएफ के हवाले से लिखा है कि हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग का कड़ा जवाब देते हुए बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर के सात जवान ढेर कर दिए हैं। इसके साथ ही एक आतंकी भी इस फायरिंग में मारा गया। इस फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान भी घायल हो गया है।

अगली स्लाइड में पढ़े सुरक्षा को देखते हुए, बॉर्डर के नजदीक वाले गांवों को करया जा रहा है खाली। 

इसे भी पढ़िए :  जम्मू के 100 से ज्यादा गांवों वाले नहीं जलाएंगे दीये, ये है वजह
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse