बीजेपी के खेल मंत्री पे लगा टैक्स चोरी का आरोप, आप ने दर्ज कराई शिकायत

0
खेल मंत्री

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल के खिलाफ भ्रष्टाचार और टैक्स चोरी की शिकायत एसीबी में दर्ज कराई है। आप पार्टी का आरोप है कि गोयल ने दिल्ली नगर निगम से साठगांठ करके करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की है। आप नेता दिलीप पांडे के मुताबिक, विजय गोयल ने अपने बेटे सिद्धान्त गोयल के नाम पर पुरानी दिल्ली में खरीदी गई एक बिल्डिंग को टैक्स के दायरे से बाहर करवाने में अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल किया।

इसे भी पढ़िए :  सहवाग ने अपने अंदाज मेेें पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, साथ में ये सलाह भी

दिलीप पांडे ने भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि नई दिल्‍ली नगर निगम के मेयर ने विजय गोयल के साथ मिलकर सिद्धांत गोयल के मालिकाना हक वाली बिल्डिंग को पार्किंग चार्ज से बचाया। विजय गोयल ने अवैधता की जानकारी छुपाई। पांडे ने कहा, ‘विजय गोयल ने अधिकारियों के साथ मिलकर हैरिटेज बिल्डिंग्‍स को कंवर्जन और पार्किंग चार्ज से बचाने के लिए अवैध फैसले को आगे बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने कहा कि यदि एसीबी ने हमारी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की तो हम दूसरे कानूनी उपाय तलाशेंगे।’

इसे भी पढ़िए :  टैंकर घोटाला: ACB ने शीला दीक्षित से की पूछताछ, सौंपी 18 सवालों की लिस्ट 

आप संयोजक पांडे ने आरोप पर विस्तार से बात करते हुए बताया कि आप ने चांदनी चौक इलाके की धरमपुरा हवेली को लेकर यह मामला दर्ज कराया है। खेल मंत्री गोयल ने अपने पद का दुरुपयोग किया।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी को किस चीज से आजादी दिलाना चाहते हैं राहुल गांधी? पढ़ें पूरी ख़बर