कबड्डी वर्ल्ड कप 2016: भारत और ईरान के बीच खिताबी भिड़ंत

0
कबड्डी वर्ल्ड कप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कबड्डी वर्ल्ड कप के फाइनल आज भारत और ईरान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों के बीच खिताब को के लिए जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है। ये फाइनल मुकाबला द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में रात आठ बजे से खेला जाएगा। पहले ये मैच रात नौ बजे खेला जाना था। लेकिन समय में परिवर्तन कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  जानिए विराट ने क्यों ठुकराई करोड़ों रुपये की डील?

एशियाई खेलों में दो बार रजत पदक जीतने वाली ईरानी टीम ने जहां पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 28-22 से हराया, वहीं मौजूगा विश्व चैम्पियन और मौजूदा एशियाई चैम्पियन भारत ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले मे थाईलैंड को 73-20 के अंतर से रौंद दिया। ग्रुप-ए में अपने पहले ही मैच में कोरिया के हाथों चौंकाने वाली हार झेलने वाली भारतीय टीम ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और बाकी के सभी मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीतते हुए फाइनल तक का सफर तय किया।

इसे भी पढ़िए :  बंगाल के युवा क्रिकेटर ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, खेला नाबाद 413 रनों की पारी

थाई टीम ग्रुप-बी में पहले स्थान पर रही थी। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही थी कि वह भारत को काफी हद तक टक्कर देगी लेकिन मैच में इसकी झलक तक देखने को नहीं मिली। भारतीय खिलाड़ियों ने छह बार थाई टीम को आलआउट किया। थाई खिलाड़ी भारत के अनुभवी खिलाड़ियों के सामने बेबस नजर आए लेकिन फाइनल में ऐसा नहीं होगा। ईरान ने हमेशा ही भारत को कड़ी टक्कर दी है। 2014 एशियाई खेलों का फाइनल कौन भूल सकता है, जहां भारत को अंतिम रेड के बाद 27-25 से करीबी जीत मिली थी।

इसे भी पढ़िए :  कबड्डी विश्व कप के लिए पाकिस्तान को नहीं बुलाएगा भारत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse