एयर इंडिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 7:30 घंटे तक समुद्र के ऊपर उड़ता रहा विमान

0
एयर इंडिया

भारतीय विमान कम्पनी एयर इंडिया ने सबसे लंबी उड़ान भरने का एक नया रिकार्ड कायम किया है। एयर इंडिया की एक फ्लाइट ने दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को की दूरी मात्र 14.5 घंटे में तय की।

ज्यादा तर ये दूरी तय करने में फ्लाइट को 17.5 घंटे लगते हैं। एयर इंडिया ने फ्लाइट को प्रशांत महासागर के रास्ते भेजकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सबसे लंबी दूरी की नॉनस्टॉप यात्रा का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड एयर इंडिया ने बनाया है। एयर इंडिया की फ्लाइट ने 14.5 घंटे में 15,300 किलोमीटर की दूरी तय की। बता दें कि प्रशांत महासागर का रास्ता अटलांटिक महासागर के रास्ते से करीब 1,400 किलोमीटर लंबा है।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना के 'चप्पलमार' सांसद रवींद्र गायकवाड़ से एयर इंडिया ने हटाया बैन

विमान ने 2 घंटे से कम समय में ही इस यात्रा को पूरा कर लिया। पहले दिल्ली से सैन प्रांसिस्को जाने के लिए विमान को अटलांटिक महासागर के रास्ते भेजा जाता था। एयर इंडिया के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की तरफ घूमती है और हवा भी इसी दिशा में चलती है। पश्चिम की तरफ उड़ना मतलब तेज हवा का सामना करना, जबकि पूर्व की तरफ उड़ने से आसानी होती है।’ अधिकारी ने आगे बताया कि अटलांटिक के रास्ते सैन फ्रांसिस्को जाते समय आमतौर पर 24 किलो/घंटा की रफ्तार से हेडविंड मिलती है, जिससे विमान देर से पहुंचता है।

इसे भी पढ़िए :  नए साल से पहले पीएम मोदी कर सकते हैं राष्ट्र को संबोधित, नोटबंदी के बाद कर सकते हैं ये बड़े ऐलान

उड़ान के वक्त इस विमान में चार पायलट रजनीश शर्मा, गौतम वर्मा, एमए खान और एसएन पालेकर के अलावा 10 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। इस नए कीर्तिमान को बनाने के बाद सभी बेहद उत्साहित हैं।

इसे भी पढ़िए :  स्मृति डिग्री विवादः 27 अगस्त को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई