शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के प्रदर्शन से जुड़े विवाद के हल के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा बैठक बुलाए जाने पर निशाना साधा। दरअसल मनसे ने भारतीय सिनेमा में पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने के एवज में फिल्म निर्माताओं से 5 करोड़ रुपए भारतीय सेना वेलफेयर फंड में ड़ालने को कहा है।
जिस पर मनसे का नाम लिए बिना उद्धव ठाकरे ने कहा कि किस तरह पैसे देने वालों की देशभक्ति अपवाद बन गई है। द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उद्धव ने कहा, ‘हम हमेशा पाकिस्तान का विरोध करते हैं। लेकिन अब अगर कोई यह कहता है कि आप पांच करोड़ देकर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों को ले सकते हैं तो आप उन्हें मौके देना जारी रखते हैं। मेरे ख्याल से यह देशभक्ति नहीं है, न ही राष्ट्रहित में है।’