‘अरविंद केजरीवाल का बिगड़ा दिमागी संतुलन’

0
हरसिमरत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘EVM मशीन से छेड़छाड़’ के आरोप का मजाक उड़ाते हुए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपना दिमागी संतुलन खो दिया है। कौर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘केजरीवाल का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है और यह हम सब देख सकते हैं। जब दिल्ली में उनको 67 सीटें मिली थीं तो सब ठीक था, लेकिन अब पंजाब ने उन्हें ठुकरा दिया तो वह अपनी हार नहीं पचा पा रहे हैं और विवाद खड़ा कर रहे हैं।’ बता दें, अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम की विश्वयनियता पर सवाल उठाए थे। केजरीवाल ने कहा था कि ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ हुई है।

इसे भी पढ़िए :  रक्षा क्षेत्र होगा और मजबूत, सरकार ने दिए 7 हजार करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी

साथ ही केंद्रीय मंत्री कौर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईवीएम और बैलेट के बारे में बेहुदा बयान देने के बजाय देश की राजधानी के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘वे हमेशा झूठ बोलते रहे हैं। जनता उन्हें क्यों सपोर्ट करेगी? उन्हें आत्मविश्लेषण करना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी पर बड़ा आरोप- 'EVM के कीचड़ में खिला कमल'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse