सीसीटीवी में कैद हुआ नया बाजार का धमाका, एक की मौत, 3 लोग घायल

0
नया बाजार

दिल्ली के लाहौरी गेट के पास नया बाजार इलाक़े में मंगलवार धमाका हुआ है। ब्लास्ट में एक की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में लग रहा है कि उसमें पटाखे थे। उन्होंने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ की फोरेंसिक टीम और अधिकारी मौके पर पंहुच कर नमूने एकत्र कर रहे हैं। इसमें एक की मौत और तीन लोग घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार ने चुनाव प्रचार में जमकर बहाया केन्द्र का पैसा, संसदीय समिति की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें एक शख्स अपने सिर पर बैग लेकर जा रहा था, तभी धमाका हुआ और उसकी मौत हो गई। उसके बैग में कोई विस्फोटक था या पटाखे थे। ब्लास्ट इतना तेज था कि 100 मीटर के दायरे की इमारतों के शीशे टूट गए। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे धमाका हुआ और लोग इधर-उधर भागने लगे।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली के 5 स्टार होटल में महिला के साथ छेड़खानी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना