कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकी हमला पाकिस्तान के द्वारा किया गया था, इसका एक बड़ा सबूत मिला है। पाकिस्तान वाले पंजाब में गुजरांवाला में ऐसे खूब सारे पोस्टर दीवारों से लगे नजर आए हैं जिसमें कहा गया है कि लश्कर ए तैयबा उरी हमले को अंजाम देने वाले चार में से एक आतंकी का अंतिम संस्कार करेगा।
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार पोस्टर में उरी हमलों के साजिशकर्ता आतंकी मोहम्मद अनस के बारे में लिखा गया है जो अबु सिरका के नाम से आतंकी साजिश को अंजाम देने में शामिल रहा। मोहम्मद अनस को गुजरांवाला का निवासी बताया गया है। भारत लगातार इस बात को कहता रहा है कि उरी आतंकी हमले में पाकिस्तान शामिल रहा जबकि पड़ोसी देश लगातार इससे इनकार करता रहा है।
पोस्टर में स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे लश्कर ए तैयबा के मोहम्मद अनस की नमाज में शामिल हों। पोस्टर में लिखा गया है। शेर-ए-दिल जेहादी अनु सिरका मोहम्मद अनस के लिए नमाज में जमा हों, जिसने उड़ी ब्रिगेड कैंप पर हमला कर 177 हिंदू जवानों को नर्क भेजा। लश्कर एक तैयबा के मूल संगठन जमात उद दावा के मुखिया हाफिज मोहम्मद सईद का फोटो भी पोस्टर पर लगी है। इस पोस्टर में लिखा है कि शव की अनुस्थिति में नमाज जनाजा (अंतिम संस्कार) पंजाब के गुजरांवाला के बड़ा नुल्लाह (गिरजख के पास) में होगा।
कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के केंप पर जिन चार पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था उन्होंने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर करंट वाली बाड़ सीढ़ी की सहायता से पार की थी। उरी हमले में 19 सैनिक शहीद हो गए थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना ने चारों पाकिस्तानी आतंकवादियों के घुसपैठ के रास्ते की पहचान के लिए जांच की और वह इस निष्कर्ष पर पहुंची कि सलामाबाद नाले के पास सीढ़ियों का इस्तेमाल कर आतंकी भारतीय क्षेत्र में घुसे थे। इन्हीं आतंकियों ने श्रीनगर से करीब 102 किलोमीटर दूर उड़ी में सैन्य शिविर पर हमला किया था।