ट्रंप के बाद मुस्लिमों पर बढ़ रहा अत्याचार, अब हिजाब पहने महिला से मारपीट

0
प्रतीकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से देश में हिजाब और बुर्काधारी महिलाओं पर हमलों से जुड़े कई मामले सामने आए हैं। इसी क्रम में अब अमेरिकी एयरपोर्ट पर हिजाब पहनकर काम कर रही एक एयरलाइन की मुस्लिम महिला कर्मचारी पर कुछ लोगों ने नस्ली हमला किया है।

इसे भी पढ़िए :  ये चूहा है चावल चोर, ऐसे दी गई सजा, वायरल हुई तस्वीर

अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, डेल्टा एयरलाइन की कर्मचारी राबिया खान जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा स्काई लाउंज में अपने दफ्तर में बैठी थीं, उसी दौरान एक शख्स ने महिला कर्मचारी से पूछा कि ‘क्या तुम सो रही हो? क्या तुम प्रार्थना कर रही हो? तुम क्या कर रही हो?’

इसे भी पढ़िए :  ममता बनर्जी ने PM मोदी को बताया घमंडी इंसान, कहा- ब्लैकलिस्टेड कंपनी के सेल्समैन बनकर रह गए हैं प्रधानमंत्री

इसके बाद उस व्यक्ति ने महिला कर्मचारी के दफ्तर के दरवाजे पर खींचकर मुक्का मारा जो महिला कर्मचारी की कुर्सी के पीछे लगा। अधिकारियों के मुताबिक, शख्स ने महिला कर्मचारी को लात मारी और उससे बदजुबानी भी की। हमलावर ने महिला से कहा कि ‘अब यहां ट्रंप हैं’ और ‘वो तुम सबसे छुटकारा पा लेगा’।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर मे पुलिस पर 14 घंटे में 3 आतंकी हमले, जवाबी कार्रवाई में हिजबुल के 2 आतंकी ढेर