पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने एक टीममेट के बारे में कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। इससे पहले की आपका दिमाग कहीं और जाए हम आपको बता देते हैं कि आखिर हुआ क्या। दरअसल शोएब, वसीम अकरम की होस्टिंग वाले शो ‘द स्पोर्ट्समैन’ में गेस्ट के तौर पर गए थे। जहां पर उन्होने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें बॉलिंग कराते वक़्त सबसे ज़्यादा डर किस से लगता था। और आप ये जानकार हैरान रह जाएंगे कि उन्होने सचिन तेंडुलकर, ब्रायन लारा या मैथ्यू हेडन जैसे बल्लेबाजों का नाम लेने के बजाय पाकिस्तानी बल्लेबाज इंजमाम उल हक का नाम लिया ।
उन्होने कहा, ‘उस समय दुनिया में कई ऐसे बल्लेबाज थे, जिनके सामने संभलकर गेंदबाजी करनी होती थी, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा परेशानी इंजमाम के साथ आती थी। जब भी मैं प्रैक्टिस के दौरान उन्हें गेंदबाजी कराता था तो बहुत दिक्कत होती थी। नेट पर तो मैं उन्हें आउट भी नहीं कर पाता था।’
शोएब ने बताया, ‘मेरे हिसाब से इंजमाम के अलावा कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं था, जिसने मुझे उनसे बेहतर तरीके से खेला हो। उनका फुटवर्क बहुत तेज था। वह अपनी जगह जल्दी बदल लेते थे और खेलने के लिए तैयार हो जाते थे। दूसरे बल्लेबाजों के मुकाबले वह गेंद को जल्दी परख लेते थे। कभी-कभी मुझे ऐसा लगता था जैसे उनके पास एक एक्स्ट्रा सेकंड होता है। मैं चाहे जितनी तेज गेंद फेंकता था, वह समझ जाते थे कि गेंद कहां गिरेगी और उसी हिसाब से अपनी जगह बदल लेते थे।’
शोएब एक बार 161.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं।