पाक खुफिया एजेंसी ISI से ताल्लुक रखने वाले ध्रुव सक्सेना से BJP ने किया किनारा

0
ध्रुव सक्सेना
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसी 10 फरवरी को बीजेपी की IT सेल में काम करने वाला एक व्यक्ति ध्रुव सक्सेना पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया था। जिसके बाद से बीजेपी ध्रुव सक्सेना से किनारा करती नजर आ रही है। पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई से ताल्लुक रखने का खुलासा होने के बाद बीजेपी ने सभी आरोपों से किनारा है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में घूम रहे हैं 80 आतंकी- खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट

 

ध्रुव सक्सेना से किसी तरह का कोई संबंध न होने की बात बीजेपी करती दिखाई दे रही है। जबकि कथित तौर पर ध्रुव सक्सेना की मां का कहना है कि बीजेपी के दूसरे बड़े नेताओं ने साजिश करके उनके बेटे को फंसाया है। इसके अलावा ध्रुव सक्सेना के पड़ोसियों का कहना है कि ध्रुव बीजेपी नेता के रूप में पूरे मोहल्ले में जाना जाता था।

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों को खोजने के लिए फिर पार करेंगे LoC – भारत

 
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और सतना जिलों से एमपी एटीएस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने गिरफ्तार हुए पांच लोगों को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत के लिए भेजा जिसमें ध्रुव सक्सेना भी शामिल है। इन सभी लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  बैंक बंद होने की वजह से दिन भर कैश के लिए ATM के दर पर भटकते रहे लोग

 

इन लोगों पर सेना से जुड़ी जानकारियां आईएसआई को भेजने का आरोप है। इस काम के लिए इन्होंने बाकायदा टेलीफोन एक्सचेंज भी बनाया हुआ था। पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन हजार से ज्यादा सिम कार्ड, 50 मोबाइल फोन मौके पर जब्त किए गए थे।

 

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse