ट्रंप ने किया भारतीय मूल के बॉबी जिंदल और, निकी हेली का अपमान

0
ट्रंप

ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दावेदारी की घोषणा के बाद से जिन लोगों, स्थानों एवं चीजों का अपमान किया है न्यूयार्क टाइम्स ने उनका संकलन किया है। इस संकलन में यह बात कही गई है।

ट्रंप ने लुइसियाना के पूर्व गवर्नर जिंदल का अपमान करते हुए उन्हें कमजोर उम्मीदवार करार दिया था और कहा था कि उन्होंने चुनाव में एक प्रतिशत से भी कम समर्थन प्राप्त किया, न्यू हैम्पशााय में पंजीकरण के लिए 1000 डॉलर खर्च किए और अगले दिन अपनी दावेदारी वापस ले ली। कितनी निरर्थक सी बात है।

इसे भी पढ़िए :  हिलेरी ने ट्रंप को पछाड़ा

उन्होंने दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर निकी के बारे में कहा, दक्षिण कैरोलिना के लोग निकी हेली को लेकर शर्मिंदा हैं। ट्रंप ने सीबीएस न्यूज में भारतीय मूल के पत्रकार सोपान देब का अपमान करते हुए उन्हें बेईमान पत्रकारिता करने वाला, झूठा और बेईमान कहा था।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान: PIA का प्लेन एबटाबाद के पास क्रैश, मशहूर सिंगर समेत 48 लोगों की मौत

जनसत्ता की खबर के मुताबिक, समाचार पत्र ने कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने की दावेदारी की घोषणा के बाद से ट्विटर के माध्यम से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों, पत्रकारों, समाचार संगठनों, देशों, नील यंग के एक गीत और ओवल आफिस में एक पाठ मंच तक का अपमान किया है।’ द टाइम्स ने उन 281 लोगों, स्थानों एवं चीजों की ‘संपूर्ण सूची’’ तैयार की है जिनका ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए खड़े होने की घोषणा करने के बाद से ट्विटर के जरिए अपमान किया है।

इसे भी पढ़िए :  अब किसलिए यूरोप जा रहे हैं ओबामा ?