हाल ही में एक्सप्रेस अड्डा कार्यक्रम में गेस्ट बन पहुंचे योग गुरु रामदेव बाबा ने राजनीति, योग, धर्म, वैश्विक और अर्थव्यवस्था के साथ साथ पतंजलि के विस्तार पर बात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में रामदेव ने कहा, ‘मैं मोदीजी को पिछले 15 सालों से जानता हूं। हम लोग 2014 चुनाव से पहले भी कई बार मिले थे। उन मुलाकातों में उन्होंने बताया कि वे मेरे काले धन पर रखे गए विचार को काफी पसंद करते हैं। उन्होंने काले धन को वापस लाने के मेरे प्रस्ताव को 100 नहीं 200 प्रतिशत समर्थन दिया। जैसा कि सब जानते हैं कि मेरा राजनीति में आने का कोई मूड नहीं था। लेकिन मैंने सोच रखा था कि देश को किसी मजबूत राजनीतिक विकल्प को सौंपने में मदद जरूर करूंगा। मुझे लगा कि मोदीजी ही वह विकल्प हैं। पूरे देश की तरह मैंने भी मोदीजी के प्रति अपना भरोसा दिखाया। बाकी लोगों की तरह मुझे भी उम्मीद है कि वह देश के सबसे सफल प्रधानमंत्री बनकर दिखाएंगे।’
अमित शाह पर बात करते हुए रामदेव बोले, ‘मैंने अमित शाह के दोनों चेहरे देखे हैं। ज्यादातर लोगों ने उनका कठोर रूप देखा है। लेकिन जब भी मैं उनसे मिला हूं मैंने कभी भी उन्हें गुस्से में नहीं देखा। जब भी वह देश के लिए अपनी आशाओं और आकांक्षाओं का जिक्र करते हैं तो बिल्कुल खो जाते हैं। जब भी देश की बात होती है तो वह सबसे नर्म व्यक्ति होते हैं। उस वक्त वह देश की भलाई के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। वह अपने सभी जानने वालों की मदद करने से भी पीछे नहीं हटते। अमित शाह उन लोगों में से नहीं है जो कामयाबी की सीढ़ी पर चढ़कर उसे नीचे गिरा देते हैं ताकी कोई और उसपर ना चढ़ पाए। उनके लिए राजनीति कोई व्यापार नहीं है। वह अपने सिद्धांतों के प्रति वचनबद्ध हैं।’