भारत न्यूजीलैंड टेस्ट सीरिज का आखिरी वन-डे मैन आज खेला जाएगा। दोपहर डेढ़ बजे मैच शुरू होगा। फिलहाल ये सीरिज़ 2-2 से बराबरी पर है। ऐसे में आज का मैच काफी निर्णायक साबित होगा। जो टीम मैच जीतेगी वहीं सिरीज पर कब्जा जमाने में कामयाब होगी। दिवाली के मौके पर इस मैच को लेकर भारतीय टीम के साथ-साथ क्रिकेट फैंस में भी काफी जोश हैं। टीम इंडिया के लिए देशभर से जीत की शुभकाेंमनाएं भेजी जा रही हैं। देश की जनता कैप्टिन कूल महेन्द्र सिंह धोनी से दिवाली के गिफ्त के तौर पर शानदार जीत मांग रही हैं। मैच में जहां एक तरफ जीत के इरादे से आज टीम इंडिया मैदान में उतर रही है, वहीं न्यूजीलैंड भी सीरिज़ को चटकने की फिराक में है।
कप्टान धोनी आज अपनी टी-शर्ट पर मां के नाम के साथ मैदान में उतरे हैं। और टीम में कुछ खिलाड़ियों को लेकर थोड़ा बहुत फेरबदल भी किया गया है।