बिलख उठा शहीद मनदीप का गांव, भाई ने मांगा दुश्मन का सिर, पत्नी बोली खत्म कर दो पूरा पाकिस्तान

0
मनदीप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाक आतंकियों ने शुक्रवार शाम एलओसी पर अटैक किया बीएसएफ के एक जवान मनदीप सिंह पर अपनी हैवानियत का कहर बरपाया। कुपवाड़ा के मच्छिल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकियों से एनकाउंटर में कुरुक्षेत्र जिले का एक जवान शहीद हो गया। आतंकियों ने भागने से पहले शहीद जवान के शव को क्षत-विक्षत कर दिया। सिर भी काट दिया। हालांकि इंडियन आर्मी ने शहीद का सिर काटे जाने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन जिस तरह मनदीप के भाई ने कहा कि मुझे अपने भाई के सिर के बदले दुश्मन का सिर चाहिए, इससे साफ जाहिर होता है कि मनदीप के साथ बेहद बर्बरता हुई। मनदीप के शहीद होने के बाद आतंकियों ने पीओके में भागने से पहले शव को क्षत-विक्षत कर गए थे।

इसे भी पढ़िए :  पत्नी ने किया सेक्स से इनकार, नाराज़ पति ने काट डाला अपना ही गुप्तांग

मनदीप 6 महीने पहले ही छुट्टी बिताकर गया था और दीवाली पर आने का वादा करके गया था। लेकिन दिवाली पर खुद आने की बजाए मनदीप का पार्थिव शरीर जब घर पहुंचा..तो पूरे गांव में मातम छा गया। मनदीप के परिवार की हालत देखकर लोग बिलख पड़े। आंसूओं का सैलाब में डूबे इस गांव में इस बार दिवाली तो आई लेकिन खुशियों की बजाए मातम लेकर आई। गांव का बच्चा बच्चा आज मनदीप की शहादत पर गर्व महसूस कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल, नए मंत्री रविवार दोपहर तक ले सकते हैं शपथ

111

27 साल के मनदीप सिंह जम्मू-कश्मीर के माच्छिल सेक्टर में 17 सिख रेजिमेंट में तैनात थे। आपको बता दें कि आतंकियों को भागने में मदद के लिए पाकिस्तानी सैनिकों ने कवर फायर किया। मनदीप के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मनदीप की वीरता पर जहां पूरे देश को गर्व है। वहीं उनकी शहादत पर पूरा देश गमगीन भी है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीरी छात्रों के मदद के लिए आगे आए राजनाथ

444

अगले स्लाइड में पढ़ें – मनदीप के बड़े भाई और पत्नी ने दुश्मन से बदला लेने के लिए सरकार से क्या मांग की

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse