बिलख उठा शहीद मनदीप का गांव, भाई ने मांगा दुश्मन का सिर, पत्नी बोली खत्म कर दो पूरा पाकिस्तान

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse
मनदीप सिंह छह महीने पहले छुट्टी बिता कर गया था और दिवाली पर उसे छुट्टी आना था, लेकिन सरहद पर तनाव के चलते उसकी छुट्टियां रद्द हो गई।
222
शहीद की पत्नी प्रेरणा ने बताया कि मनदीप कभी भी बॉर्डर से जुड़ी कोई जानकारी उसे नहीं बताता था। वे कहते थे कि तुम टैंशन लोगी इसलिए उन्होंने अपनी पोस्टिंग तक की जानकारी उसे नहीं दे रखी थी। पति को खो देने के बाद प्रेरणा का कहना है कि पाकिस्तान को एक बार में खत्म कर देना चाहिए। भारत को उसे एक बार समझा देना चाहिए नहीं समझे तो खत्म कर देना चाहिए। कम से कम एक बार फैसला हो जाए, हर रोज किसी की दिवाली तो काली नहीं होगी।
333
दुश्मन ने जिस बरबरता से मनदीप की जान ली। मनदीप के भाई ने सेना से कहा है कि मेरे भाई के कातिलों को इससे भी बुरी मौत देना, मुझे अपने भाई के सिर के बदले दुश्मन का सिर देना। तभी मेरे भाई की शहादत काम आएगी। 
मंदीप के भाई विजय सिंह ने बताया कि रात 12 बजे के बाद चंडीगढ़ से तीन अधिकारी आए थे उन्होंने बताया कि मनदीप सिंह शहीद हो गए है। ये खबर सुनते ही उनके पैरों तले से ज़मीन खिसक गई और रात में ही पूरे गांव में मातम छा गया।
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में ऑनर किलिंग: दूसरी जाति में शादी की तो फैमिली ने मार डाला