आज(14-04-2017) डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर की 125वीं जयंती है। बाबा साहेब के नाम से पहचाने जाने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर आज संसद भवन के प्रांगण में आयोजित एक समारोह मे उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बाबा साहेब को सबसे पहले श्रद्धांजलि दी।
भारतीय समाज में गैरबराबरी और भेद-भाव के खिलाफ आवाज उठाने वाले बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धाजंलि देने वालों में राष्ट्रपति के अलावा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, गृह मंत्री राजनाथ सिह, संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू, सामाजिक न्याय व अधिकारिकता मंत्री थावर चंद गहलोत समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलामा नबी आजाद भी शामिल रहे। राष्ट्र निर्माण में बाबासाहेब का योगदान विशेषकर संविधान का प्रारूप तैयार करने में उनके योगदान की स्मृति में पूरे देश में समारोह आयोजित किए गए हैं। पूरे देश में आज सामाजिक सद्भावना दिवस मनाया जा रहा है।
बता दें कि बाबा साहब अंबेडकर के जन्मदिवस पर संसद भवन परिसर में हर साल होने वाला ये समारोह केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें बौद्ध भिक्षुकों के अलावा दूर-दूर से आए दलित समाज के लोग भी शामिल होते हैं।