आखिरी वनडे में भारत ने न्यूजीलैंंड को धोया, सीरीज पर 3-2 से कब्जा

0
न्यू जीलैंड

न्यू जीलैंड के खिलाफ खेले गए 5वें और अंतिम वनडे मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को करारी शिकस्त देकर सीरीज पर 3-2 से अपना कब्जा जमा लिया। भारत ने यह मैच 190 रन से अपने नाम किया। इस मैच में अमित मिश्रा ने शानदार बोलिंग करते हुए अपनी फिरकी के जाल में 5 कीवी बैट्समैन को फांस लिया। कीवी टीम अपनी पारी के 25 ओवर भी नहीं खेल पाई। पूरी टीम 23.1 ओवर में ऑल आउट हो गई। इससे पहले भारत ने पहले बैटिंग कर कीवी टीम को 270 रन का टारगेट दिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फिफ्टी बनाई।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी पर बरसे लालू यादव, देश तानाशाही और इमरजेंसी की तरफ जा रहा है

270 रन के टारगेट का जवाब देने उतरी कीवी टीम भारतीय बोलिंग के सामने बेहद साधारण प्रतीत हुई। पूरी कीवी टीम 79 रन पर ढेर हो गई। न्यू जीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही गप्टिल बिना खाता खोला पविलियन लौट गए। उन्हें उमेश यादव ने पहले ही ओवर में बोल्ड कर दिया। इसके बाद कोई भी कीवी बैट्समैन भारतीय बोलर्स के सामने प्रभावी नहीं दिख सका। अमित मिश्रा की घातक गेंदबाजी ने कीवी टीम को पूरी तरह से झकझोर दिया।

इसे भी पढ़िए :  लता मंगेशकर भी हुईं विराट कोहली की मुरीद, गीत भी शेयर किया