नवंबर का पहला सप्ताह इन राशि वालो के लिए किस तरह की सौगात लेकर आया है, पूरी खबर पढ़ कर जानिए यह माह किस राशि के लिए वालों के लिए क्या-क्या लेकर आया हैं।
मेष राशिः यह सप्ताह आपकी राशि वालो के लिए करियर के लिहाज से अच्छा रहने के आसार हैं। इस समय आप पूरे जोश में भरे रहें इसकी उम्मीद कर सकते हैं। अपने आसपास सकारात्मकता भी महसूस करेंगे। व्यावसायिक जीवन आपकी प्राथमिकता पर रहने के आसार हैं। इस समय आप अपनी पूरी ऊर्जा के साथ लक्ष्यों को तय समय से पहले पूरा कर सकते हैं। व्यवसायियों को इस समय बहुत ही लाभाकरी अवसर मिल सकते हैं जिनसे धनलाभ हो। इस सप्ताह आपके जीवन के हर पहलु में संतुलन बना रहने की संभावना है। निजी जीवन में भी आप सुख-समृद्धि महसूस कर सकते हैं। रोमांटिक जीवन में भी आपके सम्बन्ध प्रगाढ़ होने के आसार हैं।
वृष राशिः यह सप्ताह आपके लिए हर स्तर पर अच्छा रहने के आसार हैं। इस दौरान आप सामाजिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर भी आप कुछ बहुत ही रोचक निर्णय ले सकते है। इस सप्ताह आप सबसे मेलजोल बढाने के लिये भी प्रयासरत हो सकते हैं। जिन व्यक्तियों के साथ आप आमतौर पर नहीं घुमते इस सप्ताह उनके साथ भी आपको देखा जा सकता है। सप्ताहांत आपके कामकाजी जीवन में व्यस्तताओं को बढाने वाला हो सकता है। एक समय पर एक ही काम करें।
कर्क राशिः इस सप्ताह आपका भाग्य आप पर मुस्करा रहा है। अपने सभी काम में आपको सकारात्मक परिणाम मिलने के आसार हैं। आप अपनी नेतृत्व कुशलता का प्रदर्शन करेंगे और कार्यस्थल पर अपने वरिष्ठ को भी प्रभावित करेंगे। इस समय के दौरान आयवृद्धि या पदोन्नति का गहरी संभावना है। इस सप्ताह किसी भी अतिरिक्त जिम्मेदारी को ना मत कहें। इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार होगा और निवेश से भी आप लाभ उठा सकते हैं।
मिथुन राशि: हो सकता है इस सप्ताह इस राशि वालो के लिहाज से आपका जीवन धीरे-धीरे आगे बढ़ें। रोमांटिक जीवन में कुछ जातकों को भावनात्मक रूप से तनाव के दौर से गुजरना पड़ सकता है। अविवाहित प्रेमी जातकों में से कुछ का विश्वास भी अपने साथी पर से उठ सकता है। कार्यस्थल पर भी आपको संघर्ष करना पड़ सकता है। आपके लिये सलाह है कि मुश्किलों के सामने घुटने न टेके, बल्कि लड़ कर हालात अपने पक्ष मे बनाए। सप्ताह के अंत तक आपके प्रेम जीवन में सबंध सुधर सकते हैं जिससे एक खुशहाल सप्ताहांत आप व्यतीत कर सकते हैं।
सिंह राशिः इस सप्ताह आपके जीवन के कई क्षेत्रों सुधार होने के आसार हैं। अविवाहित जातकों के रोमांटिक जीवन में काफी सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं। जो जातक प्रेम से वंचित हैं और अपने लिये साथी की तलाश में हैं तो उनकी तलाश पूरी हो सकती है। इस नये रिश्ते से आप संतुष्ट रह सकते हैं और एक आतंरिक खुशी भी महसूस कर सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए आने वाला सप्ताह शानदार रहने के आसार हैं। आप अपनी उपलब्धियों से खुश हो सकते हैं। आर्थिक तौर पर ज्यादा सावधान होने की आवश्यकता है और किसी भी तरह की साझेदारी के लिए यह सप्ताह ठीक नहीं है।
कन्या राशिः आप खुद में एक आध्यात्मिक रुझान महसूस कर सकते हैं और इस सप्ताह किसी धार्मिक स्थल में जाने की इच्छा भी प्रबल हो सकती है। अपनी इस यात्रा की तैयारी शुरू कर दे क्योंकि इस यात्रा में जाने से आपको मानसिक सुकून की प्राप्त हो सकती है। आपको कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है। आपके आस पास ही ज्ञान और आध्यात्म के विभिन्न स्रोत भी आपको मिल सकते हैं। इस क्षेत्र में अपनी उत्सुकता के चलते जो भी ज्ञान प्राप्ति करना चाहते है, अवश्य करें।
तुला राशिः यह सप्ताह कई मायनो मे आपके लिए मिलाजुला रहने के आसार हैं। आप अपने भविष्य को उज्जवल और सुरक्षित बनाने के लिए कुछ योजना बना सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत किसी खुश खबरी या यादगार लम्हें से हो सकती है। पुराने दोस्तों के साथ आप कुछ ऐसे पल बिता सकते हैं जो आपको हमेशा याद रहें। सेहत का थोड़ा अधिक ध्यान रखने की जरुरत है। लेकिन सप्ताह के अंत तक आपकी सेहत भी ठीक होने के आसार बन सकते हैं।
वृश्चिक राशिः सप्ताह के मध्य में अचानक ही कोई खुश खबरी मिलने के कारण आप जोश से भर सकते हैं। कैरियर के मामले में आप बहुत ही अच्छा करें, इसकी उम्मीद की जा सकती है। इस समय के दौरान रुके हुए काम भी आखिरकार कुछ आगे बढ़ने की उम्मीद दिखाई दे सकती है। हालांकि, सप्ताह का अंत आने तक आपको अपने पैसों के मामले में थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। इस सप्ताह आप घर के मामलों की तरफ भी ध्यान दें सकते हैं, खासकर घर को सुधारने और बेहतर माहौल आदि के बारे में।
धनु राशिः अपनी भावनाओं पर काबू रखें। जरूरत पड़ने पर, उनसे मदद लेने में संकोच ना करें जिन पर आप भरोसा करते हैं। एक समय पर बहुत सारे काम खत्म करने की कोशिश, आपके काम को और कठिन बना सकती है। मिलजुल कर टीम के साथ काम करने से काम की गुणवत्ता बनाए रखने में मदद मिल सकती है। अचानक ही कोई खुश खबरी मिलने के मजबूत आसार हैं।
मकर राशिः इस सप्ताह आपकी राशि के लिहाज से जीवन में खुशहाली प्रवेश कर सकती है। परिजनों के साथ आपके सम्बन्ध बेहतर होने की उम्मीद कर सकते हैं। यदि किसी भी प्रकार के तनाव से आप गत दिनों से गुजर रहे हैं तो वह छू मंतर होने के आसार हैं। साथी के साथ बिताए कुछ खूबसूरत पलों को याद कर अपने रोमांस को एक बार फिर से जीवंत करने का सफल प्रयास कर सकते हैं। आप दोनों इस सप्ताहांत में किसी सफर में जाने की योजना भी बना सकते है।
कुंभ राशिः इस सप्ताह आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता हो सकती है। हो सकता है आप ग़लतफ़हमियों के शिकार हों और अपने कई अहम फैसले हड़बड़ी में लें। इन परिस्थितियों का सामना करने के लिए अपने परिजनों की सलाह लें तो हालातों में सुधार हो सकता है। हो सकता है आपको अपने व्यवहार में भी कुछ परिवर्तन लाना पड़े। अपने आपका आकलन करें और देखें कि आपकी कौन सी बात से आपका जीवन प्रभावित हो रहा है। उस कमी को दूर कर जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन आप और आपके परिवार दोनों की ख़ुशी के लिए एक बेहतर कदम हो सकता है।
मीन राशिः इस सप्ताह आप अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल रचनात्मक तरीके से कर सकते हैं। आप अपने सभी कार्यों के प्रति इमानदार रहें इसकी उम्मीद की जा सकती है। शादीशुदा लोग एक अच्छा समय बिताएंगे खासकर सप्ताह के मध्य में। सामन्य तौर पर इस समय प्रेम सबंधों में आपको गहरी भावनात्मक जरूरत महसूस हो सकती है। बेहतर रिश्ता कायम करने के लिए आप अपने साथी की हर तरह से मदद करने के प्रयास कर सकते हैं। आप हर स्थिति को बारीकि से समझकर स्थिति को नियंत्रित कर सकते हैं।