जानिए, दिवाली पर देश और विदेश में कहां और क्या खास हो रहा है

0
दिवाली पर

एटीएम से सर्टिफिकेट के साथ गोल्ड कॉइन- दिल्ली, बेंगलुरु में ब्लू स्टोन नाम की ऑनलाइन ज्वैलरी कंपनी ने गोल्ड कॉइन एटीएम लगाया है। यहां 1 से लेकर 20 ग्राम तक सोने के सिक्के लिए जा सकते हैं। ग्राहकों को सिर्फ पैसे एटीएम के अंदर डालने होंगे। ऑप्शन सलेक्ट करना होगा।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश : हिंदू जज ने मुस्लिम नेता को दी मौत की सज़ा

दुनिया की 15% जनसंख्या मनाएगी उत्सव, 12 देशों में छुट्‌टी
भारत के अलावा दिवाली मुख्यतौर पर श्रीलंका, सिंगापुर, मॉरिशस, मलेशिया नेपाल जैसे 12 देशों में मनाया जाता है। इनके सहित पाकिस्तान में भी पहली बार दीपावली की छुट्‌टी। अमेरिका ने डाक टिकट जारी किया।

इसे भी पढ़िए :  महज़ 4 महीने की उम्र में इंटरनेट की स्टार बनी ये बच्ची, लाखों फैन फोलोअर्स

मिठाइयों में रॉकेट और चकरी खाइए, कैलोरी भी नहीं बढ़ेगी
कोलकाता की एक प्रसिद्ध मिठाई की दुकान में रॉकेट और चकरी जैसे पटाखों को शुगर फ्री मिठाइयों का रूप दिया है। बच्चे कहीं पटाखे भूल न जाए इसलिए ऐसा किया गया है। कोलकाता में पटाखे चलाने पर कई जगह बैन है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने दी भारतीय शहीदों को श्रद्धांजलि