पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के राजनीतिक भविष्य का फैसला आज होगा। जस्टिस आसिफ सईद खोसा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ सुबह अपना निर्णय सुनाएगी। सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। नवाज और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग जैसे संगीन आरोप हैं।