दिवाली पूजन में अगर इन 10 बातों का रखा ध्यान, तो मां लक्ष्मी भर देंगी धन भंडार

0
मां लक्ष्मी

दिवाली की पूजा शुरू करने से पहले ध्यान रखें कि आपके पास वो चीजें हैं जो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करती हैं या नहीं। इसके लिए आपको बढ़-चढ़ कर खर्च करने की जरूरत नहीं क्योंकि छोटी-छोटी और साधारण सी चीजों से भी आप मां को प्रसन्न कर सकते हैं। लेकिन हां इसमें कोई गलती ना हो ये ध्यान रखना आपका काम है। दिवाली पर आप भी इन छोटे दस उपायों को करके महालक्ष्मी को प्रसन्न कर उनकी कृपा पा सकते हैं।

1. दिवाली के दिन प्रात:काल मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर उन्हें पोशाक चढ़ाएं। मां की पूजा की शुरुआत उनके वस्त्र से करें। उनकी पसंदीदा रंग लाल, गुलाबी और पीला है। उनके लिए वस्त्र खरीदते हुए ध्यान रखें कि आप इस रंग के वस्त्र जरूर खरीदें। खुशबूदार गुलाब की अगरबत्ती जलाएं, धन प्राप्ति का मार्ग खुलेगा।

इसे भी पढ़िए :  IN PICS: सुप्रियो बने रचना के साजन, पीएम मोदी भी हुए शामिल

2. इसके बाद फूलों की बात करें तो कमल और गुलाब मां लक्ष्मी के प्रिय फूल हैं। पूजा में फलों का भी खास महत्व होता है। फलों में उन्हें श्रीफल, सीताफल, बेर, अनार व सिंघाड़े पसंद आते हैं। आप इनमें से कोई भी फल पूजा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। दिवाली के दिन प्रात: गन्ना लाकर रात्रि में लक्ष्मी पूजन के साथ गन्नो की भी पूजा करने से आपकी धन संपत्ति में वृद्धि होगी।

3. दिवाली की रात पूजन के पश्चात नौ गोमती चक्र तिजोरी में स्थापित करने से वर्षभर समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है.

4. अगर घर में धन नहीं रुकता तो नरक चतुर्दशी के दिन श्रद्धा और विश्वास के साथ लाल चंदन, गुलाब के फूल व रोली लाल कपड़े में बांधकर पूजें और फिर उसे अपनी तिजोरी या पैसे की जगह में रखें। धन घर में रुकेगा और बरकत भी होगी।

इसे भी पढ़िए :  ‘मन की बात’ में कश्मीर के जिक्र पर उमर ने की PM मोदी की तारीफ

5. दिवाली से आरंभ करते हुए प्रत्येक अमावस्या की शाम को किसी अपंग भिखारी या विकलांग व्यक्ति को भोजन कराएं तो सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

6. काफी प्रयास करने के बाद भी नौकरी न मिल रही हो तो दिवाली की शाम लक्ष्मी पूजन के पश्चात या पूजन के समय थोड़ी सी चने की दाल लक्ष्मीजी पर छिड़ककर बाद में इकट्ठी करके पीपल के पेड़ पर समर्पित कर दें, नौकरी लगने की संभावना बढ़ जाएगी।

7. दुकानदार, व्यवसायी दीपावली की रात्रि को साबुत फिटकरी लेकर उसे दुकान में चारों तरफ घुमाएं और किसी चौराहे पर जाकर उसे उत्तर दिशा की तरफ फेंक दें। ऐसा करने से ज्यादा ग्राहक आएंगे और धन लाभ में वृद्धि होगी।

इसे भी पढ़िए :  नोट बदलवाने बैंक पहुंची पीएम मोदी की मां, देखें वीडियो

8. दिवाली पर पूजन के समय मां लक्ष्मी को कमलगट्टे की माला पहनाएं और अगले दिन सवेरे लाल कपड़े में वह माला बांधकर घर में पैसे रखने की जगह पर रखें। रखते समय तीन बार ऊं महालक्ष्म्यै नम: बोलें।

9. दिवाली की रात्रि पांच साबुत सुपारी, काली हल्दी और पांच कौड़ी लेकर गंगाजल से धोकर लाल कपड़े में बांधकर दीपावली पूजन के समय चांदी की कटोरी या थाली में रखकर पूजा करें। अगले दिन सवेरे सारा सामान धन रखने वाली जगह में रखें। हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

10. दिवाली के दिन गरीबों की कपड़ों, धन व मिठाई देकर सहायता करें। आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।