करियर में 11 प्रधानमंत्री देखे, लेकिन किसी ने संसद का ऐसा अपमान नहीं किया: गुलाम नबी आजाद

0
गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने पीएम नरेंद्र मोदी पर संसद का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘उन्होंने आज बीजेपी सांसदों को संबोधित किया। वह हर मंगलवार को उनसे मिलते हैं। सदन के बाहर भी वह लगातार बात करते हैं। लेकिन सदन में आकर वह नहीं बोलते। यह चौंकाने वाली बात है। अपने इतने लंबे राजनीतिक करियर में मैंने 11 प्रधानमंत्रियों को देखा और उनके साथ काम किया। मैं चार बार प्रधानमंत्री के साथ केंद्र मंत्री भी रहा। लेकिन मैंने संसद का इस तरह अपमान करने वाला नहीं देखा।’

इसे भी पढ़िए :  चीन में बोले मोदी के मंत्री, गाय के गोबर, गोमूत्र पर भारत कर रहा ‘वैज्ञानिक अनुसंधान’

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए आजाद ने कहा कि पहले के प्रधानमंत्री संसद में आते थे और कार्यवाही में हिस्सा लेते थे। उन्होंने कहा, ‘कोई घंटो बाद आ जाता था तो कोई अगले दिन आ जाता था लेकिन इस बार विपक्ष पिछले कई दिनों से उनको बुला रहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ कर चुके हैं कि वह संसद में आना ही नहीं चाहते। ऐसा लगता है कि उन्होंने इसे अपने सम्मान से जोड़कर देख लिया है। इस तरह का रवैया ठीक नहीं है।’

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर पीएम मोदी को मिलकर घेरेंगे विपक्षी नेता, बना रहे रणनीति