पाकिस्तान के इस हॉट चायवाले का आया पहला म्यूजिक वीडियो, देखें वीडियो

0

कुछ दिन पहले एक पाकिस्तानी चायवाले की तस्वीरों ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी थी। अरशद खान नाम के इस चायवाले ने अपनी नीली आंखों से सोशल मीडिया को हिप्नोटाइज़ कर लिया था। अरशद खुद ये नहीं जानता था कि इंटरनेट पर उसकी सिर्फ एक फोटो उसकी पूरी ज़िंदगी बदल डालेगी।

इसे भी पढ़िए :  सरबजीत और एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, ऑस्कर लिस्ट में शामिल, सितारों ने दी बधाई

फायनली अब ये होटी अपनी पहली म्यूजिक वीडियो से एक बार फिर धूम मचाने वाला है। ‘चायवाला’ नाम से आई इस वीडियो को रैपर एसआईडी और डीजे डैनी ने गाया है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी लड़की ने बताई अपने देश की सच्चाई तो भड़क गया एंकर, देखें वीडियो

गाने में सुट बूट में नज़र आ रहे अरशद के 17 भाई बहन है और वो चायवाला होने के अलावा फल भी बेचता है।

इसे भी पढ़िए :  अजय देवगन VS करण जौहर: केआरके ने कहा, अजय मेरा इस्तेमाल बलि के बकरे की तरह कर रहे