सलमान की दबंगई! रेप पीड़ित वाले बयान पर नहीं मांगेगे माफी

0

नई दिल्ली। रेप पीड़ित वाले बयान पर सलमान खान ने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग को अपना जवाब भेज दिया है। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने गुरुवार (14 जुलाई) को बताया कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने आयोग द्वारा बुधवार को जारी किए नोटिस का जवाब दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान ने अपने रेप वाले बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है। बता दें कि एक प्रेस वार्ता के दौरान सलमान ने शूटिंग में होने वाली थकान की तुलना रेप पीड़िता के दर्द से की थी जिसके बाद महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था।

इसे भी पढ़िए :  सलमान खान के बारे में स्वामी ओम की 'गंदी बात', कहा- सलमान को है एड्स, इसीलिए नहीं कर रहे शादी

विजया ने बताया कि आयोग सलमान द्वारा दिए गए जवाब का अध्ययन करेगा जिसके बाद वे आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  शूटिंग के दौरान घायल हुई कंगना, सिर में लगी तलवार अस्पताल में किया गया भर्ती

गौरतलब है कि इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी सलमान को समन भी भेजा था। सलमान को यूं तो 7 जुलाई (ईद) को सलमान को महाराष्ट्र महिला आयोग के सामने पेश होना था, लेकिन उस दिन न तो वह पहुंचे और न हीं उनका वकील। ऐसे में आयोग ने सलमान को तीसरा और आखिरी समन जारी किया था।
मालूम हो कि किसी भी शख्स को तीन बार समन भेजा जाता है। सलमान खान को भेजा गया यह तीसरा समन था।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: 'रईस' के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे शाहरुख, स्टेशन पर जुटे फैन्स